देश आज 73वां गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022) मना रहा है. गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी (Delhi Security) कर दी गई है. दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. दिल्ली पुलिस की टीम दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर बैरिकेडिंग लगाकर आने-जाने वाली गाड़ियों की जांच कर रही है. दिल्ली पुलिस की डीसीपी (सेंट्रल) श्वेता चौहान ने कहा कि आतंक रोधी गतिविधियों पर ध्यान दिया जा रहा है. गाड़ियों के पेपर चेक किए जा रहे हैं और परेड वाले रूट पर सीसीटीवी की निगरानी की जा रही है.
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने बताया कि 26 जनवरी को दोपहर 2 बजे तक मेट्रो के सभी पार्किंग स्थल बंद रहेंगे और लाइन-2 (हुडा सिटी सेंटर-समयपुर बदली) पर मेट्रो सेवा में आंशिक कटौती की जाएगी. डीएमआरसी ने कहा कि दिल्ली पुलिस से मिले सुरक्षा निर्देशों के तहत ये उपाय किए गए हैं. बयान के मुताबिक, केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन स्टेशन पर प्रवेश-निकासी बुधवार दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी. वहीं पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश और निकास सुबह 8:45 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा.
दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा के लिए 27 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और आतंक रोधी व्यवस्था को और मजबूत किया गया है. उन्होंने कहा था कि पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त और निरीक्षक, उप निरीक्षक रैंक के अधिकारियों को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
अस्थाना ने कहा कि सशस्त्र पुलिस बल और कमांडो, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के अधिकारियों और जवानों को भी तैनात किया गया है. गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था के बारे में मीडिया से बात करते हुए अस्थाना ने कहा था कि 71 डीसीपी, 213 एसीपी और 753 निरीक्षकों समेत दिल्ली पुलिस के 27,723 कर्मियों को परेड की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है. इनकी सहायता के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की 65 कंपनियों को तैनात किया गया है.
मंगलवार को दो लोग गिरफ्तार किए गए
गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने मंगलवार को हथियारों की तस्करी में कथित संलिप्तता के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले रवि खान (40) और मध्य प्रदेश के धार जिले के राहुल सिंह छाबड़ा (23) के रूप में की गई है. दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
दूसरे राज्यों में भी सुरक्षा इंतजाम कड़े किए गए है. मुंबई पुलिस भी देर रात कई जगहों पर गाड़ियों की चेकिंग करती नजर आई. वहीं लखनऊ में भी कड़ी सुरक्षा के बीच चेकिंग ड्राइव चलाया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर में भी श्रीनगर समेत कई जगहों पर पुलिस और सुरक्षाबलों के जवान अलर्ट पर हैं. छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित इलाकों समेत सभी संवेदनशील स्थानों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- Padma Awards 2022: कल्याण सिंह-CDS रावत समेत 4 को पद्म विभूषण, गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण सम्मान, देखें पूरी लिस्ट