आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम के पेडा जलारीपेटा इलाके में दो मछुआरों के समूह के बीच खूनी झड़प हो गई. इस झड़प में सात से ज्यादा लोग घायल हो गए साथ ही गुस्साए लोगों ने कई नावों में आग लगा दी. सीपी मनीष के सिन्हा ने बताया कि दोनों समूहों के बीच झड़प रिंग नेट के इस्तेमाल को लेकर हुई. आगे कोई और हिंसा न हो इसके लिए पुलिस ने वासवानीपालेम और जलारीपेटा इलाकों में धारा 144 लागू कर दी है.
बताया जा रहा है कि समुद्र में कुछ मछुआरे ने मछली पकड़ने के लिए गैर कानूनी तरीके से रिंग नेट बिछा कर रखा है, जिससे दूसरे मछुआरों को आपत्ति है. दोनों गुटों के बीच लड़ाई शुरू हो गई, नावों से एक दूसरे पर हमला बोल दिया, समुद्र में एक नाव को भी आग लगा दी गई. वासवानीपालेम इलाके में तनाव बना हुआ है. जिसके बाद दोनों गुटों को शांत करने के लिए पुलिस को आना पड़ा.
AP | More than 7 people were injured and several boats were set to fire during a clash b/w 2 groups of fishermen at Peda Jalaripeta in Visakhapatnam.The clash broke out over the use of ring nets. We’ve imposed Sec 144 at Vasavanipalem &Jalaripeta areas: CP Manish Kr Sinha (04.01) pic.twitter.com/6lWV5a09W3
— ANI (@ANI) January 5, 2022
आंखों पर यकीन करना हुआ मुश्किल
वहीं समुद्र की गहराइयों में ऐसे कई जीव मौजूद हैं, जिनके रहस्य पर से पर्दा उठना बाकी है. हर कोई इनके बारे में जानने के लिए भी उत्सुक रहता है. वैसे, कई बार समुद्री तट पर ऐसे रहस्यमयी जीव बहकर आ जाते हैं, जिन्हें देखने के बाद आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. बीते दिनों कैलिफोर्निया में भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब बीच समुद्र में दो मछुआरों का सामना दुनिया की सबसे बड़ी सनफिश से (Giant Sunfish Spotted In California) हुआ. उन्होंने फौरन इस मछली को अपने कैमरों में कैद कर लिया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मछली का चेहरा नजर आया बदसूरत
मछुआरों ने इस सनफिश को सबसे बड़ी मछली के रिकॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया है. हालांकि, इस रिकॉर्ड की राह में एक रोड़ा आ गया है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि केवल फोटो दिखाकर यह वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं बन सकता. इसके लिए मछली को पकड़ना जरूरी है. इसके बाद उसकी लंबाई और वजन नापकर ही इसे रिकॉर्ड के लिए आगे बढ़ाया जा सकेगा. फिलहाल, यह मछली एक और वजह से चर्चा में है.
बता दें कि जब इस दैत्याकार मछली की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो लोगों की नजर इसके चेहरे पर पड़ी. ये सनफिश म्यूटेटेड एलियन शार्क की तरह दिखाई दे रही थी. लोगों को इस मछली का चेहरा बदसूरत नजर आया. लोगों ने इसे अब तक की सबसे बदसूरत मछली करार दिया है. इसे कैलिफोर्निया के लगुना समुद्री तट पर देखा गया था. रिच जर्मन और मैट व्हेटों नाम के मछुआरों ने इसे अपने कैमरे में कैद किया है.