पाकिस्तान और भारत ने अपने परमाणु प्रतिष्ठानों की सूची का शनिवार को आदान-प्रदान किया. दरअसल, दोनों देशों के बीच शत्रुता बढ़ने पर इन प्रतिष्ठानों पर हमला नहीं किया जा सकता है. विदेश कार्यालय ने यहां एक बयान में यह जानकारी दी. दोनों पड़ोसी देशों के बीच यह वार्षिक रस्म तीन दशकों से भी पुरानी है.बयान में कहा गया है कि दोनों देशों ने अपने-अपने यहां कैद रखे गये एक-दूसरे के नागरिकों की सूची का भी आदान-प्रदान किया, जिनमें आम आदमी, रक्षा कर्मी और मछुआरे शामिल हैं.
पाकिस्तान में स्थित परमाणु प्रतिष्ठानों एवं केंद्रों की सूची यहां विदेश मंत्रालय में आधिकारिक रूप से भारतीय उच्चायोग के एक प्रतिनिधि को शनिवार को सौंपी गई.पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने बयान में कहा है कि इसी तरह, नयी दिल्ली में भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने परमाणु प्रतिष्ठानों और केंद्रों की सूची पाकिस्तान उच्चायोग के एक प्रतिनिधि को सौंपी.
दोनों देश जनवरी और जुलाई में साझा करते सूची
पाकिस्तान ने अपने यहां कैद 628 भारतीयों की सूची इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के साथ साझा की. इनमें 557 मछुआरे भी शामिल हैं.बयान के मुताबिक, भारत सरकार ने भी अपने देश में कैद में रखे गये 355 पाकिस्तानी नागरिकों की सूची नयी दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के साथ साझा की. इनमें 73 मछुआरे भी शामिल हैं.
मई 2008 में हस्ताक्षर किये गये राजनयिक संपर्क समझौता के प्रावधानों के तहत ये सूची आदान-प्रदान की जाती है. इस समझौते के तहत दोनों देश हर साल एक जनवरी और एक जुलाई को व्यापक सूची साझा करते हैं.इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान में बंद भारतीय नागरिकों और लापता रक्षा कर्मियों, मछुआरों को उनकी नौकाओं के साथ जल्द से जल्द रिहा करने को कहा है. विदेश मंत्रालय ने बताया कि दो भारतीय नागिरक कैदियों और 356 भारतीय मछुआरों को जल्द से जल्द रिहा करने को कहा गया है. इन नागरिकों की राष्ट्रीयता की पुष्टि की जा चुकी है.
पहला आदान प्रदान 1992 में हुआ था
मंत्रालय ने कहा, ’31 दिसंबर, 1988 को हस्ताक्षरित और 27 जनवरी, 1991 को लागू हुआ समझौता, अन्य बातों के साथ, यह प्रावधान करता है कि भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे को हर साल एक जनवरी को उन परमाणु प्रतिष्ठानों और केंद्रों के बारे में सूचित करेंगे, जिन्हें समझौते के तहत शामिल किया गया है. ‘उसने कहा, ‘यह दोनों देशों के बीच इस तरह की सूचियों का लगातार 31वां आदान-प्रदान है. पहला एक जनवरी 1992 को हुआ था.
ये भी पढ़ें-कागज रहित अदालत न्याय के विकेंद्रीकरण में एक अहम कदम, बोले सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस चंद्रचूड़