देश में कोरोना (Corona) की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. हर दिन कोरोना का आंकड़ा नया रिकॉर्ड बना रहा है. कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave) को भले ही दूसरी लहर (second wave) की तुलना में कमजोर माना जा रहा हो लेकिन तीसरी लहर की रफ्तार पिछली लहर की तुलना में काफी तेज है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले साल दूसरी लहर शुरू होने के बाद 1 लाख केस होने में 46 दिन लगे थे, लेकिन तीसरी लहर में ये डेंजरस लेवल सिर्फ 11 दिन में पार हो गया. यानी दूसरी लहर से 4 गुना ज्यादा तेजी से लोग संक्रमित हो रहे हैं. हर गुजरते दिन के साथ कोरोना और ज्यादा बेकाबू होता जा रहा है. देश में 214 दिन बाद रिकॉर्ड एक लाख से ज्यादा कोरोना मरीज सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के 1 लाख 17 हजार से ज्यादा नए मामले रिपोर्ट हुए हैं. एक हफ्ते पहले तक जो केस 22 हजार के आसपास थे, वो सिर्फ एक हफ्ते में 5 गुना से ज्यादा बढ़कर 1 लाख के पार हो गए हैं.
देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की मौत के मामले भी बढ़ते दिख रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 302 लोगों की मौत हुई है. इस बीच देश में ओमिक्रॉन के कंफर्म केस का आंकड़ा 3 हजार के पार हो गया है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित दिल्ली और महाराष्ट्र दिखाई पड़ते हैं. दिल्ली में 17 हजार 3 सौ से ज्यादा केस रिपोर्ट हुए हैं. इसका मतलब सिर्फ 24 घंटे में दिल्ली में करीब 15 प्रतिशत मामले बढ़ गए हैं. संक्रमण की इसी बेकाबू रफ्तार को कम करने के लिए आज रात से दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लागू हो रहा है, जो 10 जनवरी सुबह 5 बजे चलेगा.
इस बीच संक्रमण का रिकॉर्ड मुंबई में भी टूटा है. जहां 21 हजार के करीब नए मामले रिपोर्ट हुए हैं. उत्तर प्रदेश में भी संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. 24 घंटे के भीतर नए मामलों में 36 प्रतिशत का उछाल आया है. आज जारी आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में उत्तर प्रदेश में 4228 नए केस मिले हैं. ऐसी ही बेतहाशा रफ्तार से देश के कई राज्यों और कई शहरों में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल होता जा रहा है. यही वजह है कि देखते ही देखते चंद दिनों में डेली केस का आंकड़ा 1 लाख के पार पहुंच गया है.
डॉक्टर और हेल्थकेयर वर्कर्स तेजी से आ रहे चपेट में
कोरोना की तीसरी लहर इसलिए भी ज्यादा खतरनाक दिखाई पड़ती है क्योंकि इसकी चपेट में डॉक्टर और हेल्थकेयर वर्कर्स भी तेजी से आ रहे हैं. दिल्ली में अब तक 100 से ज्यादा और महाराष्ट्र में 338 से ज्यादा डॉक्टर और हेल्थकेयर वर्कर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पश्चिम बंगाल में 400 के करीब, तो बिहार में 300 से ज्यादा और झारखंड में 179 डॉक्टर और हेल्थकेयर वर्कर्स संक्रमित हो चुके हैं. चंडीगढ़ पीजीआई में भी 146 डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ संक्रमित मिले हैं, हालांकि सभी को हल्के लक्षण हैं. उत्तर प्रदेश में भी करीब 75 डॉक्टर और हेल्थकेयर वर्कर्स की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है.
इसे भी पढ़ें :- कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज के लिए नहीं कराना होगा नया रजिस्ट्रेशन, 10 जनवरी से लगाया जाएगा टीका
इसे भी पढ़ें :- Delhi Weekend Curfew: 17,335 नए केस ने बढ़ाई दिल्ली की धड़कन, लगा दो दिन का वीकेंड कर्फ्यू, जानें क्या है गाइडलाइन